Best 3-Cylinder Engines in India, 3-Cylinder vs 4-Cylinder, Best Petrol Engines in India

हेलो दोस्तों,

इंजन (ENGINE ) क्या है ?

हम सभी जानते हैं जब हम कही जाने के लिए बाइक या कार का उपयोग करते हैं , तो  बाइक या कार को चलाने के लिए इंजन का उपयोग किया जाता है , इसका मतलब इंजन ही वो मुख्य चीज़ है जो हमारी गाड़ी को चलने में मदद करता है | 

      


वैसे तो इंजन में बहुत सारे उपकरण (Parts ) उपयोग होते हैं , किन्तु आज हम उसकी चर्चा नहीं करेंगे, आज हम इंजन के सिलिंडर (Cylinder ) के ऊपर चर्चा करेंगे| 


इंजन में सिलिंडर (Cylinder)  क्या हैं ?

हमारी गाड़ी के पहिये को घूमने के लिए कही न कही से बल(Force ) की जरुरत होती है , और वह बल हमें इंजन से मिलता है | लेकिन, इंजन में कहा से आता है ? सोचो 

इंजन में पिस्टन लगे होते है जिनको रखने के लिए कही न कही एक जगह की जरुरत तो होगी ही , उसी जगह का नाम सिलिंडर(Cylinder ) हैं |  और सिलिंडर में ईंधन (Fuel ) के दहन से ऊर्जा उत्पन्न होती है , जिससे हमारा  पिस्टन का  ऊपर और नीचे गति (Movement ) होती है| 

और पिस्टन हमारे पहिये से किसी न किसी माध्यम (Medium ) से जुड़ा होता है और हमारा पहिया घूमता है | 


सिलिंडर (Cylinder) की संख्या के आधार पर इंजन के प्रकार (Types of Engines based on No. Of Cylinder):-

वैसे तो सिलिंडर के आधार पर इंजन के 3-प्रकार(Types ) होते हैं :-

1. 2  सिलिंडर इंजन 

2. 3 सिलिंडर इंजन 

3. 4 -सिलिंडर इंजन  

अब ऊपर दिए के नाम के आधार पर आप जान सकते हैं की  2,3 और 4 सिलिंडर इंजन क्या होता है | 

3-Cylinder Engine

4-Cylinder Engine


इन इंजन को हम किसी और ब्लॉग में व्यापक (DETAILS ) में चर्चा करेंगे |  आज हमारा मुख्य उद्देस्य भारत में उपयोग होने वाले 3 सिलिंडर इंजन के ऊपर चर्चा करनी है , तो बने रहे हमारे साथ | 


3-सिलिंडर (CYLINDER) और 4- सिलिंडर इंजन में मुख्य (main ) अंतर (Main Difference between 3-Cylinder Engine and 4-Cylinder Engine):-

आइये हम थोड़ा सा जान लेते हैं की  3 सिलिंडर और 4 सिलिंडर इंजन में क्या अंतर होता है ?

दोनों इंजन के क्या लाभ (pros ) और हानि (Cons ) हैं | 

4-सिलिंडर इंजन के लाभ 3-सिलिंडर के ऊपर (Advantage of 4 cylinder engine Over 3 cylinder engine )

  1.  कम वाइब्रेशन (Vibration ), अधिक गति (High Speed ) में 

  2.  पावर और पिकूप (Pickup ) स्मूथ (Smooth ) होता है 

  3.  तेज रफ़्तार (high Speed ) में शोर (Noise )  कम होना 

3- सिलिंडर के लाभ (Advantage ऑफ़ 3 - Cylinder Engine ) 

   1.  कम कीमत (less cost )

   2.  ज्यादा Mileage , सिलिंडर कम होने की वजह से 

   3.  कम भार (less weight )


बेस्ट 3 - सिलिंडर कार इंडिया में (BEST 3-CYLINDER CARS IN INDIA ):-

वैसे तो इंडिया (INDIA ) में बहुत सारी 4- व्हीलर कंपनी हैं जो की 3 - सिलिंडर इंजन का उपयोग करती हैं , किन्तु जब हम इंडियन लोगो को गाड़ी लेनी होती है देखते हैं, की कौन सा इंजन सबसे अच्छा है | चलिए एक अच्छा इंजन चुनने में हम आपकी पूरी मदद करते हैं | 

यहाँ पर इंजन की रैंकिंग उसके CC , पावर (BHP ), टार्क (TORQUE ) और उसके माइलेज (MILAGE )के आधार पर किया गया है :-

Note- Only petrol Engines are Included.

1. Ford Ecosport- 1.5L petrol engine, 1496 CC, 120.69 BHP, 149 NM Torque, 16KM/L Mileage.

2. Hyundai Venue - kappa 1.0L Turbo, 998CC, 118.35BHP,171.6NM Torque,18Km/L Mileage.

3. Volkswagen polo- 1.0L TSI,999CC,108.62BHP,175NM Torque, 16.5KM/L Mileage.

4. Renault Kiger- 1.0L Turbo, 999CC,98.63BHP,152 NM Toraque.20KM/L Mileage.

5.Tata Tiago- 1.2L revotron,1199CC,84.48BHP, 113NM Torque,16 KM/L Mileage.

6. Mahindra KUV-100 NXT- Mfalcon G80,1198 CC, 82 BHP,115 NM Torque, 


7. Maruti Alto k10- 998CC,67BHP, 90NM, 24KM/L Mileage.


मेरे ख्याल से ऊपर सभी दिए हुए डाटा को देखकर हम कह सकते हैं की पावर के मामले में फोर्ड का इंजन अच्छा है जबकि माइलेज के हिसाब से पावर के साथ हुंडई ठीक है. बाकि आप लोग अपनी पसंद के अनुसार अपनी गाड़ी का चयन कर सकते हैं | 

ब्लॉग अच्छा लगा हो तो कमेंट जरूर करें और शेयर करें. 

धन्यवाद ,


To watch my Youtube Channel Please follow the link- https://youtube.com/channel/UCqNh7EarZ2g3U6d8ZmY6cww






एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please,let me know.

और नया पुराने