ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं फ्लिपकार्ट से, अपना बिजनेस कैसे शुरू करें घर पर (How to earn money online)

 हेलो दोस्तों,

जैसा कि हम सब जानते हैं इस कोरोना महामारी के दौरान हम सबको नौकरी और पैसे की बड़ी दिक्कत है, स्थिति इतनी खराब है की घर के बाहर जाने से भी डर लगता है, लेकिन अपने और परिवार का खर्चा कैसे चलाएं, ये चिंता सबको सता रही है।

  




इसी कोशिश को समझते हुए और अपनों का खयाल रखते हुए भारत की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी " Flipkart ने ये फ़ैसला लिया है की हम अपने देश के लोगो को घर पर ही रोजगार उपलब्ध कराएंगे। और घर पर ही बैठकर आप 30,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

जी हां , Flipkart ने आप सब भारतीयों के लिए एक ऐप ( app) तैयार किया है, जिसका नाम है " Flipkart Shopsy" ऐप।



जैसा कि हम ऊपर जान चुके हैं की , फ्लिपकार्ट के Shopsy ऐप का लॉन्च करने का उद्देश्य क्या है, आइए अब हम जानते हैं की ये ऐप कैसे काम करता है और ऐप घर बैठे कैसे कमाई कर सकते है।

यह ऐप आपको आपके मोबाइल में google के प्ले स्टोर में मिल जायेगा, वहां से इसको डाउनलोड करके अपने Email या मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होता है, उसके बाद आपको बहुत सारे प्रोडक्ट की लिस्ट मिल जायेगी।

 


अब आपको जो भी प्रोडक्ट में पैसा कमाना है उसको सेलेक्ट करके उसका लिंक बना लीजिए, अब आपको लग रहा होगा की लिंक क्या होता है और कैसे बनाए, अरे अरे परेशान होने की जरूरत नहीं है, ये बहुत आसान है, आपको ऐप पर सारी जानकारी मिल जाएगी, उसके बाद उस लिंक को सोशल मीडिया साइट्स जैसे की, फेसबुक(Facebook), Whatsapp में शेयर कर सकते हैं, और अपने हिस्से का पैसा सीधे आपके अकाउंट में आ जायेगा. देखा आपने कितना आसान है।  तो देर किस बात की अभी डाउनलोड कीजिए Shopsy ऐप और आज से ही कमाई शुरू कीजिए।

 अगर कोई दिक्कत होती है तो ऐप मेरे यूट्यूब चैनल ,जिसका लिंक मैं नीचे दे दूंगा उसको देख सकते हैं।

Shopsy ऐप डाउनलोड यहां से करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.flipkart.shopsy

YouTube लिंक- https://youtu.be/PsReQtjw8FI

धन्यवाद।



एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt, please,let me know.

और नया पुराने